{"vars":{"id": "130921:5012"}}

अब गाड़ियों पर ठाकुर, ब्राह्मण, यादव...नहीं, सिर्फ नंबर चलेगा! Varanasi Police का सख्त एक्शन

 

Varanasi : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में शहर में वाहनों और सार्वजनिक स्थानों पर जाति प्रदर्शन और जातिगत शब्दों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दिशा में चालान, वाहनों से जातिगत शब्द हटवाना तथा थानों के बोर्ड, एफआईआर, बरामदगी पंचनामा, गिरफ्तारी और तलाशी मेमो में जाति का उल्लेख न करने के सख्त निर्देश जारी किए गए। इसी क्रम में भ्रमण के दौरान एक दर्जन वाहनों से जातिगत शब्द हटवाए गए और संबंधित चालान किया गया।

मिशन शक्ति 5.0 के तहत स्कूलों का निरीक्षण

महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए चल रहे “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के अंतर्गत शिवदासपुर स्थित डिवाइन सैनिक स्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे, हेल्पलाइन बोर्ड और जागरूकता कार्यशालाओं की व्यवस्था की गई। स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त कर मनचलों और शोहदों के खिलाफ ‘ऑपरेशन मनचला’ के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

यातायात और सार्वजनिक सुरक्षा

सामनेघाट, फुलवरिया, बौलिया, रथयात्रा और मालवीय चौराहा सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों में व्यापक वाहन चेकिंग और निरीक्षण किया गया। इसमें संदिग्ध व्यक्ति, बिना नंबर प्लेट वाहन, बिना हेलमेट वाहन चालक और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।

बौलिया-लहरतारा ओवर ब्रिज पर लागू वन-वे डायवर्जन और अरिहंत कॉम्प्लेक्स के पास सड़क मरम्मत का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने के निर्देश दिए गए। शहर के प्रमुख चौराहों पर ऑटो लेन व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) सोमवीर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर गौरव कुमार सहित सभी संबंधित थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।