Varanasi Police : चार थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा प्रशासनिक कदम
Apr 30, 2025, 23:57 IST
Varanasi : कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल(Varanasi Police) ने चार थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। बुधवार देर शाम जारी आदेश के तहत यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
नई तैनाती विवरण :-
- विजय शुक्ला, अब तक शिवपुर थाना प्रभारी थे, उन्हें दशाश्वमेध थाना प्रभारी बनाया गया है।
- राजू कुमार, एसआई, चौबेपुर थाने से स्थानांतरित होकर शिवपुर थाने की कमान संभालेंगे।
- प्रवीण कुमार, जो अब तक लोहता थाना प्रभारी थे, अब चितईपुर थाने के प्रभारी होंगे।
- निकिता सिंह, जो चितईपुर थाने पर तैनात थीं, अब लोहता थाने का प्रभार संभालेंगी।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह बदलाव प्रशासनिक दक्षता और कानून व्यवस्था(Administrative efficiency and law and order) को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। नए तैनात थाना प्रभारियों को जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।