{"vars":{"id": "130921:5012"}}

कफ सिरप से गोकशी तक सख्ती, CP बोले- झुग्गी-झोपड़ियों की जांच कर रोहंगिया-बांग्लादेशियों की करें पहचान

वाराणसी में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सख्त निर्देश दिए। कफ सीरप, गो-तस्करी और माफिया नेटवर्क पर कार्रवाई के साथ झुग्गी-झोपड़ियों की जांच के आदेश हुए। अपराध समीक्षा के बाद कई थानों के प्रभारी बदले गए।

 

वाराणसी: शहर में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपराध समीक्षा गोष्ठी में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कफ सिरप तस्करी और गो-तस्करी जैसे संगठित अपराधों में लिप्त अपराधियों के साथ-साथ उन्हें संरक्षण देने वाले माफिया नेटवर्क पर भी सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस कमिश्नर ने झुग्गी-झोपड़ियों में शत-प्रतिशत सत्यापन अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें डिटेंशन सेंटर भेजा जाए। अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह सहित सभी डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी बैठक में मौजूद रहे।

अपराध समीक्षा बैठक में प्रमुख निर्देश

पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को जनता के साथ उच्चस्तरीय व्यवहार बनाए रखने, जनशिकायतों का गंभीरता से और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

अतिक्रमण मिलने की स्थिति में संबंधित थानेदार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। 

गो-तस्करी और संगठित गिरोहों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने, सीएम डैशबोर्ड पर लंबित मामलों की नियमित समीक्षा, स्कूल-कॉलेज व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में एंटी-रोमियो स्क्वायड की सक्रिय तैनाती पर भी जोर दिया गया।

उन्होंने छेड़खानी, घरेलू हिंसा और पीछा करने जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई, सक्रिय अपराधियों और गैंगस्टरों पर कठोर कदम, संवेदनशील इलाकों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक डोमिनेशन पेट्रोलिंग और अपराध की पुनरावृत्ति वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। 

साथ ही गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

कई थानों में फेरबदल, दो निरीक्षक गैर जनपद ट्रांसफर

मीडिया सेल प्रभारी पंकज कुमार त्रिपाठी को थानाध्यक्ष सारनाथ, दशाश्वमेध के थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह को जैतपुरा, पुलिस लाइन में तैनात संतोष कुमार सिंह को दशाश्वमेध का थानाध्यक्ष बनाया गया। 

पर्यटक थाना प्रभारी को चोलापुर की जिम्मेदारी दी गई, जबकि चोलापुर के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद को पुलिस लाइन भेजा गया। वहीं जैतपुरा के थानाध्यक्ष वृजेश मिश्र और सारनाथ के थानाध्यक्ष रहे शिवानंद का गैर जनपद तबादला किया गया।