वाराणसी पुलिस की पहल: लेडी सिंघम नीतू काद्दयान के नेतृत्व में जरूरतमंदों को बांटे गए मुफ्त हेलमेट
वाराणसी I वाराणसी यातायात जागरूकता माह के तहत वरुणा जोन की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एडीसीपी ट्रैफिक एवं अपराध) आईपीएस नीतू काद्दयान उर्फ ‘लेडी सिंघम’ के मार्गदर्शन में सोमवार को थाना कैंट पुलिस ने बड़ा यातायात जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान जरूरतमंद दोपहिया वाहन चालकों को मुफ़्त हेलमेट बांटे गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिवहरि मीणा ने स्वयं हेलमेट वितरित किए और लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। एडीसीपी नीतू काद्दयान ने कहा, “हेलमेट सिर्फ़ एक नियम नहीं, बल्कि आपकी जिंदगी का सुरक्षा कवच है। एक पल की लापरवाही पूरे परिवार को जीवन भर का दर्द दे सकती है।”
वाराणसी व्यापार मण्डल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बिना हेलमेट वालों को निःशुल्क हेलमेट प्रदान किए गए। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर ही लोगों को हेलमेट पहनने का सही तरीका भी बताया और ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन (IPS) प्रमोद कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त कैंट नितिन तनेजा, थाना प्रभारी कैंट निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।