टमाटर से भरा ट्रक भेजने का झांसा, सारनाथ के सब्जी व्यापारी से 10 लाख की ठगी
वाराणसी के सारनाथ निवासी सब्जी व्यापारी से टमाटर भरा ट्रक भेजने के नाम पर 10.29 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत खालिसपुर निवासी एक सब्जी व्यवसायी से टमाटर से भरा ट्रक भेजने के नाम पर 10 लाख से अधिक रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर सारनाथ पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार खालिसपुर निवासी राकेश जायसवाल साक्षी ट्रेडिंग कंपनी के माध्यम से फल और सब्जी का कारोबार करते हैं। राकेश की मुलाकात पुरानापुल स्थित राहुल गेस्ट हाउस में अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के चनीपुर निवासी विनोद से हुई थी। विनोद ने खुद को बनारस में ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एजेंट बताते हुए सब्जी और फल सप्लाई का भरोसा दिलाया।
विनोद ने बताया कि हैवतपुर डगलस, अलीगढ़ निवासी गौरव की ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जिसके जरिए टमाटर की सप्लाई की जाती है। उसने दावा किया कि कंपनी को भुगतान करने पर पंचकोशी मंडी में टमाटर से भरा ट्रक पहुंच जाएगा। आरोप है कि विनोद, गौरव और उनके अन्य सहयोगियों के झांसे में आकर राकेश जायसवाल ने अगस्त 2025 में अलग-अलग किश्तों में कुल 10 लाख 29 हजार 500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
रुपये भेजने के बावजूद जब काफी समय तक टमाटर से भरा ट्रक नहीं पहुंचा और संपर्क करने पर आरोपियों के फोन बंद मिलने लगे, तब राकेश को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने सारनाथ थाने में तहरीर दी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने अलीगढ़ के धनीपुर निवासी विनोद, हैवतपुर निवासी गौरव, कोलाकरला निवासी रवि तथा मनोज और करन (पता अज्ञात) के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।