आज होगा 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल, रेलवे और केरल आमने-सामने, डिप्टी CM भी होंगे शामिल
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आज 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में रेलवे और केरल की टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।
वाराणसी: सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। पुरुष और महिला—दोनों वर्गों में खिताबी भिड़ंत रेलवे और केरल की टीमों के बीच होगी। फाइनल मुकाबलों के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे, जबकि कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं वॉलीबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश पाठक की भी मौजूदगी रहेगी।
फाइनल में पहुंची सभी टीमों ने सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कड़े संघर्ष के बाद जीत दर्ज की। महिला वर्ग में केरल ने हरियाणा को, जबकि रेलवे ने राजस्थान को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। वहीं पुरुष वर्ग में रेलवे ने सर्विसेज और केरल ने पंजाब को पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया।
केरल ने हरियाणा को दी करारी शिकस्त
महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी केरल और हरियाणा आमने-सामने थे। कोर्ट नंबर-1 पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में केरल ने हरियाणा को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। केरल की अनाघा आर. ने दमदार स्मैश और सटीक सर्विस से दर्शकों का दिल जीत लिया। केरल ने मुकाबला 25-19, 25-21 और 35-33 से अपने नाम किया।
रेलवे ने राजस्थान को 3-1 से हराया
दूसरे सेमीफाइनल में रेलवे की महिला टीम ने राजस्थान को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रेलवे ने पहले दो सेट 25-13 और 25-16 से जीतकर मजबूत बढ़त बनाई। तीसरे सेट में राजस्थान ने 26-24 से वापसी की, लेकिन चौथे सेट में रेलवे ने 25-19 से जीत दर्ज कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पुरुष वर्ग: रेलवे ने सर्विसेज को पांच सेटों में हराया
पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में रेलवे और सर्विसेज के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। पांच सेटों तक चले इस रोमांचक मैच में रेलवे ने सर्विसेज को 3-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। निर्णायक सेट में रेलवे ने 15-13 से जीत दर्ज की। संजय मलिक और अंगमुथु के दमदार स्मैश रेलवे की जीत के हीरो रहे।
केरल ने पंजाब को बाहर का रास्ता दिखाया
पुरुष वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में केरल ने पंजाब को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मुकाबला बेहद करीबी रहा, लेकिन केरल ने हर सेट में संयम और आक्रामक खेल का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 25-23, 25-23 और 25-22 से जीत दर्ज की। अब सभी की निगाहें आज होने वाले फाइनल मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां रेलवे और केरल के बीच खिताब के लिए जबरदस्त संघर्ष देखने को मिलने की उम्मीद है।