{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी: 31 दिसंबर को हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई, पुलिस कमिश्नर ने किया शहर का निरीक्षण, हेल्पलाइन नंबर जारी 

 

वाराणसी। नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर बढ़ती भीड़ और तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी पुलिस ने शहर में सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने हुड़दंगी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है और विशेष निर्देश जारी किए हैं।

मंगलवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने स्वयं गोदौलिया चौराहे से काशी विश्वनाथ मंदिर चौक और मैदागिन चौराहे तक पैदल गस्त की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 दिसंबर की रात किसी भी प्रकार की अनियंत्रित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस कमिश्नर ने सड़क किनारे वाहन पार्किंग करने वालों, अतिक्रमण करने वालों तथा शराब पीकर बाइक चलाने या हुड़दंग फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नए साल के मौके पर काशी आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस बल को विशेष रूप से तैनात किया गया है। शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था भंग करने या सार्वजनिक शांति में बाधा डालने वाले तत्वों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि नववर्ष का जश्न शांति और उत्साह के साथ मनाएं।

वाराणसी पुलिस ने शहरवासियों और पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि आपात स्थिति में तुरंत मदद उपलब्ध हो सके।

पैदल गस्त के दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के साथ अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा, डीसीपी क्राइम सरवन टी., डीसीपी काशी जोन गौरव बांसवाल, एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी, एसीपी कोतवाली शुभम् कुमार सिंह, एसीपी ट्रैफिक सोमवीर सिंह चौहान, चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी दयाशंकर सिंह, डॉग स्क्वॉड और अन्य पुलिस फोर्स उपस्थित रही।