Varanasi: सुपर 80 टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 5 सफाईकर्मी निलंबित, 23 शिक्षकों का वेतन रोका
Varanasi: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल के निर्देशन में सुपर 80 टीम ने जिले में सफाई व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों और हेल्थ वेलनेस सेंटरों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 5 सफाईकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया, जबकि 53 सफाईकर्मियों, सहायिकाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा, स्कूलों में अनुपस्थित 23 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से संबंधित विभागों में खलबली मच गई।
सुपर 80 टीम प्रत्येक सप्ताह एक ग्राम पंचायत का निरीक्षण करती है, जिसमें बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायती राज, स्वास्थ्य, पशुपालन और Varanasi शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाती है। इसमें शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति, शौचालयों की स्थिति, हेल्थ वेलनेस सेंटर की सेवाएं और पशुओं के टीकाकरण जैसे कार्यों का मूल्यांकन शामिल होता है। टीम की रिपोर्ट का अनुश्रवण विकास भवन के कंट्रोल रूम से किया जाता है, और हर बुधवार को सीडीओ स्तर पर इसकी समीक्षा होती है।
निरीक्षण के दौरान 23 सफाईकर्मियों, 14 सहायिकाओं और 16 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। Varanasi बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित 23 शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षामित्रों का वेतन बाधित किया गया है। हेल्थ वेलनेस सेंटर में अनुपस्थित दो सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) को भी नोटिस जारी किया गया।
इसके अतिरिक्त, 11 अक्रियाशील नलकूपों में से 5 को ठीक कर क्रियाशील कर दिया गया है, और शेष के लिए कार्यवाही जारी है। Varanasi पशुपालन विभाग ने 11 ग्राम पंचायतों में छूटे हुए पशुओं का टीकाकरण पूरा कर लिया है। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि सुपर 80 टीम की रिपोर्ट के आधार पर समयबद्ध और कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी विभाग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।