{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi : वेंडिंग कार्ड से मिलेगा रोजगार और व्यापार का मौका: रविन्द्र जायसवाल

 

Varanasi: उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने गुरुवार को वार्ड सारनाथ, शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में स्ट्रीट वेंडर सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को वेंडिंग कार्ड वितरित किए।

Varanasi: आंधी-तूफान से 431 किसानों को नुकसान, CDO बोले- 72 घंटे में 14447 पर दर्ज करें शिकायत

इस मौके पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि वेंडिंग कार्ड मिलने से लोगों को रोजगार के साथ-साथ खुद का छोटा व्यापार शुरू करने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को सम्मानजनक और स्थायी रोजगार मिले।

वेंडिंग कार्ड पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास साफ नजर आ रहा था। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और मंत्री को धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम में विकास प्राधिकरण के सचिव गुणकेश शर्मा, एक्सईएन एल.बी. दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह, पार्षद अभय पांडेय, संजय जायसवाल, राजेंद्र मौर्य, मनोज जायसवाल, अरविंद जायसवाल, सोनू राजभर, वीरेन्द्र राजभर, ममता पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्ता मौजूद रहे।