इंस्टाग्राम पर फोटो वायरल कर विवाहिता को ब्लैकमेल! FIR दर्ज
वाराणसी के जंसा क्षेत्र में एक विवाहिता की तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल कर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपी ने इंस्टाग्राम आईडी और मोबाइल नंबर से धमकी दी थी। पुलिस तकनीकी जांच में जुटी है।
वाराणसी: वाराणसी में एक विवाहिता की तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल कर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद जंसा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खेवली चकरा निवासी पीड़िता ने बताया कि उसकी फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई। अपलोड की गई तस्वीर के जरिए उसे लगातार धमकाया और ब्लैकमेल किया जा रहा था। आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अश्लील भाषा का भी प्रयोग किया।
विवाहिता के अनुसार, उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल कर धमकी और ब्लैकमेलिंग की जा रही थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जंसा पुलिस का कहना है कि तकनीकी सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।