{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi: चोलापुर में बगीचे से मिला महिला का चेहरा कुचला हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस

 

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के कैथोर गांव में रविवार सुबह एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हत्यारों ने महिला की पहचान छिपाने के मकसद से उसके चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया था। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर फेंका गया है। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

घटना की जानकारी के अनुसार, गांव निवासी दयाराम यादव के बगीचे में सोनू नामक युवक की बाजरे की लकड़ियों का ढेर लगा हुआ था। सुबह ग्रामीण चारा लेने के लिए लकड़ियां उठाने पहुंचे तो ढेर के नीचे शव दबा हुआ मिला। शव की दर्दनाक हालत देखकर ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस महकमे के आला अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वरुणा जोन की डीसीपी नीतू कात्यायन ने घटनास्थल का मुआयना किया और अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिए। उनके साथ सारनाथ एसीपी विदुष सक्सेना और चोलापुर थाना प्रभारी दीपक कुमार भी मौजूद रहे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्य जुटाने के लिए स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीमों ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण नमूने एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस आसपास के गांवों में लापता महिलाओं का रिकॉर्ड खंगाल रही है और हत्या के कारणों की गहन जांच में जुटी हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और शिनाख्त के बाद मामले का आगे का खुलासा होने की उम्मीद है।