{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi : सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, शव को सड़क पर रखकर परिजनों का प्रदर्शन

 

वाराणसी: बड़ागांव क्षेत्र के हरहुआ कजीसराय में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की चार दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को मिली इस खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसा 10 अक्टूबर को हुआ था, जब युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

मृतक की पहचान सत्य प्रकाश (32 वर्ष) निवासी प्रयागपुर बिरापट्टी, थाना बड़ागांव के रूप में हुई है। परिजनों ने मंगलवार को टीएफसी बड़ा लालपुर चांदमारी के पास शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए नारेबाजी की।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हालात को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं।