{"vars":{"id": "130921:5012"}}

VDA की जांच में खुलासा: शहर के कई भवनों में बेसमेंट का अवैध व्यावसायिक उपयोग, नोटिस जारी

 

वाराणसी। विकास प्राधिकरण (वीडीए) की सघन जांच अभियान में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बने भवनों के बेसमेंट में अवैध व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होने का बड़ा खुलासा हुआ है। प्राधिकरण ने नियमों का उल्लंघन करने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस जारी की है और बेसमेंट को तत्काल खाली करने के निर्देश दिए हैं।

वीडीए सचिव ने बताया कि शुद्धिपुर क्षेत्र में स्थित एक पूर्व निर्मित भवन में मुधना देवी द्वारा मेडिक्स डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन किया जा रहा है। यहां बेसमेंट में मरीजों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं, जो पूरी तरह नियम विरूद्ध है। भवन स्वामिनी को निर्माण की वैधता के प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने और बेसमेंट को फौरन खाली करने का आदेश दिया गया है।

इसी क्रम में गिलट बाजार स्थित एक भवन में गणेश वर्मा द्वारा आदित्य विजन शो-रूम चलाया जा रहा है, जहां बेसमेंट को स्टोर और पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। अर्दली बाजार में रमेश प्रसाद जायसवाल के भवन के बेसमेंट में मेडिकल स्टोर संचालित पाया गया। वहीं, तेलियाबाग के पियरिया पोखरा इलाके में एक भवन के बेसमेंट में सीडी की दुकान चल रही थी।

प्राधिकरण ने इन सभी भवन स्वामियों को निर्माण संबंधी वैध दस्तावेज जमा करने और बेसमेंट को खाली करने की चेतावनी दी है। अधिकारियों का कहना है कि बेसमेंट का व्यावसायिक उपयोग सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जांच अभियान जारी है और आगे भी सख्ती बरती जाएगी।