{"vars":{"id": "130921:5012"}}

शमन मानचित्र के नाम पर घूसखोरी: VDA जोनल अधिकारी निलंबन की जद में, फील्ड असिस्टेंट बर्खास्त

वाराणसी विकास प्राधिकरण में शमन मानचित्र पास करने के नाम पर घूसखोरी का मामला सामने आया है। जांच में आरोप सही मिलने पर जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा के निलंबन की संस्तुति की गई, फील्ड असिस्टेंट को बर्खास्त किया गया और चालक पर कार्रवाई शुरू हुई।

 

वाराणसी: शमन मानचित्र पास कराने के नाम पर दो लाख रुपये की घूस मांगने के मामले में वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने सख्त कार्रवाई की है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने जोन-1 के जोनल अधिकारी (सहायक अभियंता) शिवाजी मिश्रा को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए उनके निलंबन के लिए शासन को पत्र भेज दिया है।

इस मामले में घूस की पहली किस्त लेने के आरोपी आउटसोर्सिंग पर तैनात फील्ड असिस्टेंट लाल बहादुर पटेल को सेवा से हटा दिया गया है। वहीं, जोनल अधिकारी के चालक मोनू के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

भवन स्वामी की शिकायत से खुला मामला

शिवपुर के आर्यनगर, छतरीपुर निवासी भवन स्वामी शिवांग श्रीवास्तव ने वीडीए उपाध्यक्ष से शिकायत की थी कि 227.02 वर्गमीटर क्षेत्रफल के शमन मानचित्र को पास करने के लिए जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा दो लाख रुपये की घूस मांग रहे हैं। आरोप है कि 3 सितंबर को फील्ड असिस्टेंट के जरिए 60 हजार रुपये की पहली किस्त ली गई, जबकि बाकी रकम के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

शिकायत के अनुसार शमन मानचित्र जमा होने के बाद भी जानबूझकर उसका निस्तारण नहीं किया गया और भवन स्वामी को परेशान किया जाता रहा।

जांच में सामने आई घूस की पूरी कड़ी

जांच के दौरान फील्ड असिस्टेंट लाल बहादुर पटेल ने स्वीकार किया कि उसने जोनल अधिकारी के कहने पर घूस मांगी थी। उसने बताया कि 60 हजार रुपये में से 10 हजार रुपये उसने खुद रखे, जबकि 50 हजार रुपये जोनल अधिकारी के चालक मोनू के जरिए उनके आवास तक पहुंचाए गए। चालक ने भी इस बात की पुष्टि की।

प्राथमिक जांच में दोष सिद्ध होने पर वीडीए उपाध्यक्ष ने जोनल अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी और निलंबन के लिए शासन को संस्तुति भेजी।

वीडीए उपाध्यक्ष की सख्त चेतावनी

वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने कहा कि विभाग में ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं, इसके बावजूद जो अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अवैध प्लाटिंग, निर्माण या शमन मानचित्र से जुड़े किसी भी काम में अगर कोई घूस मांगता है तो सीधे उनसे शिकायत करें।