उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज आएंगे वाराणसी, नाटकोट्टम धर्मशाला का करेंगे लोकार्पण
Vice President Varanasi Visit: उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 31 अक्टूबर को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। वे सिगरा स्थित नाटकोट्टम धर्मशाला का लोकार्पण करेंगे और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। सुरक्षा के मद्देनज़र पूरा क्षेत्र नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है और पुलिस हाई अलर्ट पर है।
Vice President Varanasi Visit: उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शुकवार 31 अक्टूबर को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। उप राष्ट्रपति 3 घंटे वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान उप राष्ट्रपति श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा को दो दशक से पूजन सामग्री अर्पित करने वाली सिगरा स्थित नाटकोट्टम धर्मशाला का लोकार्पण करेंगे।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, उप राष्ट्रपति शाम को लगभग पांच बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह सीधे सिगरा स्थित नाटकोट्टम धर्मशाला पहुंचेंगे। वहां पर धर्मशाला के लोकार्पण समारोह में भाग लेने के बाद सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। बाबा विश्वनाथ का विधि विधान से दर्शन-पूजन करने के बाद वापस बाबतपुर से दिल्ली चले जाएंगे।
उपराष्ट्रपति के काशी प्रवास के दौरान एयरपोर्ट पर स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री नोयडा से चलकर शाम को चार बजे के करीब वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। उप राष्ट्रपति के लोकार्पण समारोह में सहभागिता व दर्शन-पूजन के दौरान सीएम योगी उनके साथ रहेंगे। उप राष्ट्रपति के प्रस्थान के बाद मुख्यमंत्री भी लखनऊ चले जाएंगे।
उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन की मौजूदगी के दौरान पुलिस हाई अलर्ट मोड में रहेगी। सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल को 'नो फ्लाई जोन' घोषित किया गया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल गुरुवार को फोर्स को ब्रीफ किए, फिर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने सिगरा स्थित नाटकोट्टम धर्मशाला पहुंचे। फोर्स ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा का रिहर्सल किया।