{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Vijayadashami 2025 : बरेका ने अपना फैसला लिया वापस, आम जनता भी देख सकेगी रावण दहन

 

Vijayadashami 2025 : विजयादशमी (Vijayadashami 2025) के अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। जिला प्रशासन और बरेका प्रशासन के संयुक्त निर्णय के बाद स्पष्ट किया गया है कि इस दिन बरेका के सभी प्रवेश द्वार सामान्य रूप से खुले रहेंगे। इसमें ककरमत्ता मुख्य गेट, एफसीआई गेट, नाथूपुर, पहाड़ी और कंदवा गेट शामिल हैं।

बरेका ने निर्णय लिया वापस

पहले बरेका द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में विजयादशमी पर गेट बंद रखने की घोषणा की गई थी, लेकिन जनभावना और व्यापक सुझावों को ध्यान में रखते हुए अब उस निर्णय को वापस ले लिया गया है।

इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। बरेका कर्मचारी पहचान पत्र के आधार पर और आम नागरिक पास अथवा वैध परिचय पत्र दिखाकर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। वहीं, एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छूट दी जाएगी।

जिला प्रशासन ने अपील की है कि विजयादशमी (Vijayadashami 2025) जैसे बड़े पर्व पर संभावित भीड़ को देखते हुए सभी लोग नियमों और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी मिलकर इस त्योहार को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाएँ।