{"vars":{"id": "130921:5012"}}

विवेक अकादमी ने सिगरा स्टेडियम को 1–0 से हराकर जीता महिला हॉकी जिला खिताब

वाराणसी में आयोजित जिला स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल की रिपोर्ट है, जिसमें विवेक हॉकी अकादमी ने सिगरा स्टेडियम टीम को 1–0 से हराया। कड़े मुकाबले में अनुष्का गुप्ता ने वर्षा के पास पर निर्णायक गोल किया। मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित किया।
 

Varanasi : क्षेत्रीय खेल कार्यालय, वाराणसी के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष एवं अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में विवेक हॉकी अकादमी ने सिगरा स्टेडियम टीम को 1–0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और स्कोर 0-0 रहा। दूसरे हाफ में विवेक अकादमी ने आक्रमण तेज किया और मैच के 47वें मिनट में वर्षा के सटीक पास पर अनुष्का गुप्ता ने निर्णायक गोल दागा, जिसने टीम को बढ़त दिलाई। निर्धारित समय तक यही स्कोर बरकरार रहा और विवेक अकादमी विजेता बनी।

मुकाबले में मो. जावेद खान, सुधीर सिंह, अंकित, मोहित और रंजीत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजूर आलम अंसारी ने किया और हॉकी वाराणसी के संयुक्त सचिव इदरीस अहमद ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एवं पार्षद ज्ञानचंद पटेल ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। इस दौरान खिलाड़ियों से परिचय भी कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विमला सिंह ने की, जबकि डॉ. मंजूर आलम अंसारी, अकरम महमूद और कोच अंकित गुप्ता उपस्थित रहे।