काशी में वॉलीबॉल का महासंग्राम: 4–11 जनवरी तक राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन
Varanasi : खेलप्रेमियों के लिए जनवरी का पहला सप्ताह रोमांच से भरपूर होने जा रहा है। 4 से 11 जनवरी तक डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा में राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के बेहतरीन खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। चैंपियनशिप में दर्शकों के लिए प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश की महिला और पुरुष वॉलीबॉल टीम के चयन के लिए चयन परीक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं महापौर अशोक तिवारी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में हर खिलाड़ी को अपना हुनर दिखाने का पूरा अवसर दिया जा रहा है, ताकि उत्तर प्रदेश की एक मजबूत और संतुलित टीम तैयार की जा सके। चयन परीक्षण में कुल 18 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि वॉलीबॉल खेल में गति और चपलता का विशेष महत्व होता है। जहां दक्षिण भारत के खिलाड़ी गति के लिए जाने जाते हैं, वहीं उत्तर भारत के खिलाड़ी ताकत और मजबूती के लिए पहचाने जाते हैं। उत्तर प्रदेश के पास सभी पोजीशनों के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की अंतिम टीम की घोषणा कर दी जाएगी।
आयोजन सचिव सर्वेश पाण्डेय ने बताया कि चैंपियनशिप के दौरान देशभर से आने वाले खिलाड़ियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। खिलाड़ियों को बनारसी नाश्ता परोसा जाएगा और टीमों को चरणबद्ध तरीके से काशी दर्शन भी कराया जाएगा। इसके अलावा, किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए प्रत्येक टीम के साथ स्थानीय प्रबंधक तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही चैंपियनशिप का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।