{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी: एक्सीडेंट के बाद टेंपो चालक ने घायल महिला को बीच रास्ते में छोड़ा, मौत

 

वाराणसी: रोहनिया क्षेत्र के मोहनसराय के पास सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई। गंगापुर निवासी गुड़िया बेगम, जो गैलेक्सी अस्पताल में दाई का काम करती थीं, रोज़ की तरह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थीं। सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद करते हुए एक टेंपो से उन्हें अस्पताल भेजने की कोशिश की, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि टेंपो चालक ने बीच रास्ते में ही घायल महिला को उतार दिया और फरार हो गया। घायल गुड़िया बेगम ने सड़क किनारे ही दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर रोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भेजा। बाद में शिनाख्त गंगापुर निवासी गुड़िया बेगम के रूप में हुई। परिवार में उनके दो बेटे और एक बेटी हैं।
थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।