जौनपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, क्रिकेट खेलने जा रहे युवक को मारी गोली
जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के महुली गांव में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब क्रिकेट खेलने जा रहे एक युवक को बुलेट सवार बदमाशों ने गोली मार दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
क्रिकेट खेलने जा रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक, उमरवार गांव निवासी सिपाही लाल यादव का 20 वर्षीय बेटा विशाल यादव अपने दोस्तों के साथ महुली गांव के नारे में क्रिकेट मैच खेलने जा रहा था। रास्ते में वह अरका–रतनूपुर मार्ग पर स्थित एक परचून की दुकान से सामान लेने रुका था। इसी दौरान अरका गांव की ओर से सफेद रंग की बुलेट बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे।
गाली-गलौज के बाद मारी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवकों ने पहले विशाल से गाली-गलौज की। इसके बाद पीछे बैठे युवक ने तमंचा निकालकर उस पर फायर कर दिया। गोली विशाल के दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।
हमलावर फरार
फायरिंग के बाद आरोपी बुलेट बाइक से रतनूपुर की ओर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
परिजनों ने बताया कि विशाल गुजरात में प्लंबर का काम करता है और करीब चार महीने पहले ही गांव लौटा था। उसके पिता सिपाही लाल यादव मुंबई की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। विशाल दो भाइयों में बड़ा है, जबकि छोटा भाई कक्षा आठवीं का छात्र है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही चंदवक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घायल युवक का इलाज वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। परिजन बाद में तहरीर देंगे। घायल के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।