वाराणसी में शातिर गोतस्कर गुड्डू अंसारी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
वाराणसी में शातिर गोतस्कर गुड्डू अंसारी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
वाराणसी। रामनगर इलाके में बुधवार रात कमिश्नरेट पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत की जा रही सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने लंबे समय से वांछित शातिर गोतस्कर गुड्डू अंसारी उर्फ गुड्डू नट को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में पकड़ लिया गया।
एसीपी कोतवाली विजय प्रताप सिंह ने बताया कि रामनगर पुलिस बुधवार रात क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने बंदरगाह मार्ग की ओर भागते हुए चन्नी माता मंदिर के पास पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। चार राउंड फायरिंग के बीच उनकी बाइक फिसलकर गिर गई।
इस दौरान एक बदमाश झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि गुड्डू अंसारी झाड़ियों की आड़ से पुलिस पर जानलेवा फायरिंग करता रहा। हालात को देखते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें गुड्डू अंसारी के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा बरामद किया, जिससे उसने पुलिस पर फायर किया था।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। घायल बदमाश को पहले प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक गुड्डू अंसारी उर्फ गुड्डू नट मिर्जामुराद का रहने वाला है और एक अंतरजनपदीय शातिर गोतस्कर है। उसके खिलाफ वाराणसी, भदोही और मिर्जापुर समेत कई जिलों में गोवध अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि 11 जनवरी 2026 को रामनगर थाना क्षेत्र में पकड़े गए गोतस्करों के पास से बरामद पिकअप वाहन भी गुड्डू अंसारी का ही था।
फिलहाल फरार साथी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।