{"vars":{"id": "130921:5012"}}

सहारनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात : एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे में मिला शव

 

सहारनपुर में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव एक कमरे में मिले। मृतकों में परिवार के मुखिया अमीन अशोक, उनकी पत्नी, मां और दो नाबालिग बेटे शामिल हैं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, अमीन अशोक और उनकी पत्नी का शव कमरे के फर्श पर पड़ा था, जबकि उनकी मां और दोनों बेटे बेड पर मिले। कमरे से तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में अमीन के सीने पर और दोनों बच्चों के माथे पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं। मां और पत्नी को भी गोली मारी गई है। इन हालात को देखते हुए पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। घर को सील कर दिया गया है और सभी मोबाइल फोन कब्जे में लेकर उनकी जांच की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।

मृतकों की पहचान अमीन अशोक (40), उनकी पत्नी अंजिता (37), मां विद्यावती (70), बेटे कार्तिक (16) और देव (13) के रूप में हुई है। अमीन अशोक अपने पिता के निधन के बाद आश्रित कोटे से नौकरी में आए थे और वर्तमान में नकुड़ तहसील में अमीन के पद पर तैनात थे। उनका छोटा बेटा देव कस्बे के एमटीएस पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था, जबकि बड़ा बेटा कार्तिक नकुड़ के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ रहा था।

पड़ोसियों के मुताबिक, परिवार शांत स्वभाव का था और किसी से कोई विवाद नहीं था। ऐसे में इस सामूहिक मौत की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।