{"vars":{"id": "130921:5012"}}

शादी के सात दिन बाद नवविवाहिता ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, मर्डर की प्लानिंग सुन पुलिस भी रह गई दंग

 

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी के सिर्फ सात दिन बाद ही नवविवाहिता ने अपने ही पति की हत्या करवा दी। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी की नई दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई। पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आए, उसने सभी को हैरान कर दिया।

प्रेमी से शादी करना चाहती थी रुखसाना

घटना परशुरामपुर थाना क्षेत्र के वेदीपुर गांव की है, जहां रहने वाले 27 वर्षीय अनीस की शादी 13 नवंबर को गोंडा जिले के डफल डिहवा गांव की रुखसाना से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। रुखसाना का अपने ननिहाल महुआडाबर गांव के रहने वाले रिंकू कनौजिया से प्रेम प्रसंग था और वह उसी से शादी करना चाहती थी। परिजनों ने उसकी शादी अनीस से कर दी, जिससे वह नाराज थी।

शादी के सातवें दिन रच डाली हत्या की साजिश

बुधवार को रुखसाना बहाने से अपने ननिहाल चली गई। वहां उसने रिंकू के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। अगले ही दिन रात को अनीस की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना के दो घंटे के भीतर पुलिस ने रुखसाना, उसके प्रेमी रिंकू और हत्या में शामिल एक किशोर को पकड़ लिया।

कॉल डिटेल्स ने खोली पूरी पोल

एसपी अभिनंदन ने बताया कि जांच में सबसे पहले रुखसाना ही संदिग्ध लगी। जब उसके और रिंकू के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई, तो पूरी साजिश सामने आ गई। दोनों लगातार संपर्क में थे और हत्या के दिन भी कई बार बात हुई थी। पुलिस ने उनके घर से तमंचा, कारतूस का खोखा और घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है। किशोर को संरक्षण गृह भेज दिया गया है।

कैसे हुई हत्या?

गुरुवार शाम अनीस बाजार से पैदल घर लौट रहा था। तभी बाइक पर सवार दो युवक उसके पास आए और रास्ता पूछने के बहाने उसे रोका। बात करते-करते आरोपियों ने उसके सिर में गोली मार दी और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल अनीस को अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार में मचा कोहराम

अनीस की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही दंपती के बीच तनाव चल रहा था—जिसे अब पुलिस प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है।