{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी: चेतगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हेरोइन और पिस्टल के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

चेतगंज पुलिस ने वाराणसी में बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 ग्राम हेरोइन, 32 बोर की पिस्टल और कारतूस के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर लकड़ी मंडी के पास दबिश में आरोपी पकड़ लिए गए। NDPS और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर पुलिस उनके नेटवर्क की जांच कर रही है।

 

वाराणसी: चेतगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हेरोइन की अवैध बिक्री में शामिल छह तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 ग्राम यानी 0.410 औंस हेरोइन, 32 बोर की एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। गिरफ्तारी उस समय की गई जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लकड़ी मंडी के पास कुछ युवक हेरोइन की पुड़िया बांटकर बेच रहे हैं।

सूचना मिलते ही चेतगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान शिवम सिंह उर्फ नीरज, अमित सिंह, निकेश जायसवाल, अमित यादव, अश्वनी पांडेय और शुभम चौरसिया के रूप में हुई। तलाशी में शिवम सिंह के पास से पिस्टल और कारतूस के अलावा 14 पुड़िया हेरोइन और नकदी मिली, जबकि बाकी आरोपियों से छोटी-छोटी पुड़िया, मोबाइल फोन और नगद रुपये बरामद हुए।

पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में नशा बेचने का काम कर रहे थे और हेरोइन की छोटी पुड़िया बेचकर अपने खर्चे और शौक पूरे करते थे। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा और आर्म्स एक्ट के तहत केस किया गया है।

चेतगंज पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस अब इस गिरोह के पीछे जुड़े सप्लायर और नेटवर्क की भी पड़ताल कर रही है।