{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी: कपसेठी पुलिस ने ₹2.5 लाख के चोरी के बिजली तारों के साथ 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 
Varanasi :  थाना कपसेठी पुलिस ने ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के बिजली तारों के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 2.5 लाख रुपये मूल्य के बिजली तारों के पांच बंडल, चोरी में प्रयुक्त वाहन और औजार बरामद किए हैं।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी
पुलिस के अनुसार, 11/12 दिसंबर 2025 की रात थाना कपसेठी पुलिस टीम भदोही रोड स्थित बहरी नाला (ग्राम दौलतिया के पास) संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान महिंद्रा XUV-500 (पंजीकरण संख्या UP65 BF 7300) को रोकने का इशारा किया गया। चालक ने वाहन भगाने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया।
चार अभियुक्त गिरफ्तार
वाहन में सवार चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने अपना नाम बुलबुल चौधरी (25), चंद्रिका गौतम उर्फ संदीप (28), राहुल गुप्ता (25) और अभय वर्मा उर्फ सोनू (26) बताया। सभी अभियुक्त अलग-अलग गांवों के निवासी हैं और वाराणसी के कपसेठी व जंसा थाना क्षेत्र से संबंधित हैं।
बरामदगी में क्या-क्या मिला
वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को काले प्लास्टिक के केबल में लिपटे बिजली के तारों के पांच बंडल बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा वाहन के डैशबोर्ड से एक वायर कटर/प्लास भी मिला। चोरी में इस्तेमाल की गई महिंद्रा XUV-500 को भी जब्त कर लिया गया है।
चोरी का तरीका आया सामने
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे दिन में ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विद्युतीकरण कार्य स्थलों की रेकी करते थे। रात के समय मौका पाकर बिजली के तारों और अन्य सामान की चोरी कर लेते थे। चोरी किया गया माल कबाड़ के कारोबार से जुड़े परिचितों के जरिए बेच दिया जाता था और रकम आपस में बांट ली जाती थी।
मुकदमा दर्ज, कार्रवाई जारी
इस मामले में थाना कपसेठी पर मुकदमा संख्या 193/2025 धारा 35 बीएनएस व 317(2)(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। वाहन के कागजात प्रस्तुत न किए जाने पर उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।