{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी: सारनाथ में हुए चाकूबाजी में घायल युवक की मौत, पूजा के कमरे को लेकर हुआ था विवाद

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में पूजा के कमरे को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी की घटना में घायल युवक सुनील विश्वकर्मा की बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़कर जांच शुरू कर दी है।

 
वाराणसी। शहर के सारनाथ सारंग चौराहे के पास स्थित एक मकान में चाकू बाजी की घटना में घायल युवक की बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या था पूरा मामला

सुनील विश्वकर्मा और दिलीप गुप्ता सारंग चौराहा के पास प्रेमशंकर शर्मा के यहां किराए पर रहते थे। सुनील विश्वकर्मा की पत्नी साधना देवी ने मकान मालिक से पूजा करने के लिए एक अलग से कमरा मांगा था। 25 अक्टूबर की रात पूजा के लिए कमरे की सफाई के दौरान सुनील और उसकी पत्नी का दिलीप से झगड़ा हो गया। बहसा-बहसी धरी धीरे मरापीट में बदल गई।

दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। थानाध्यक्ष सारनाथ शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि चाकू बाजी के बाद दोनों पक्ष घायल हो गए। दोनों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति खराब होने पर सुनील विश्वकर्मा को ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

दिलीप कुमार लेढूपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है। इसमें से सुनील विश्वकर्मा की रविवार सुबह मौत हो गई। इस मामले में हत्या से संबंधित धारा बढ़ा दी गई है। वहीं दिलीप कुमार की भी हालत गंभीर बनी हुई है। दिलीप को मुंह का कैंसर भी है। अस्पताल में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।