Varanasi : पंचकोसी सब्जी मंडी में मिला पल्लेदार का शव, चेहरे पर चोट के निशान, धारदार हथियार से हत्या
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचकोसी सब्जी मंडी में बीती रात एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया। मृतक प्रकाश यादव (50 वर्ष) लंबे समय से मंडी में पल्लेदारी करते थे और रात को मंडी परिसर में स्थित आशीष की दुकान पर सो जाते थे। जैसे ही गुरुवार की सुबह दुकानदारों ने दुकान खोली, उन्हें प्रकाश का शव पड़ा मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं और जबड़े पर धारदार हथियार से वार किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस घटना के बाद पुरानापुल-पंचकोसी मार्ग पर भी भारी जाम लग गया। पंचकोसी सब्जी मंडी में रोजाना हजारों लोग आते हैं और दूसरे जिले के लोग भी यहां सब्जी खरीदने आते हैं।
पुलिस हत्या की पूरी तहकीकात कर रही है और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाली जा रही हैं। जैसे ही मंडी खुली, शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। सारनाथ थाने की पुलिस ने यातायात सुचारू करवाने की भी व्यवस्था की।