शाहजहांपुर I उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 35 वर्षीय महिला तीमारदार ने कॉलेज के सफाईकर्मी पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से पूछताछ की और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, कांट क्षेत्र की रहने वाली यह महिला अपने रिश्तेदार का इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज में तैनात थी। रविवार रात को मरीज की अचानक तबीयत बिगड़ने पर महिला ने सफाईकर्मी से मदद मांगी। आरोपी कर्मचारी ने महिला को डॉक्टर को बुलाने के बहाने तीसरी मंजिल पर ले गया। महिला का दावा है कि वहां शौचालय में सफाईकर्मी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी फैलते ही कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया, "पीड़िता से प्रारंभिक पूछताछ की गई है। जैसे ही महिला तहरीर देगी, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच पूरी निष्पक्षता से की जा रही है।"