{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Republic Day Parade Free Entry: अगर आप भी देखना चाहते है कर्तव्य पथ पर परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल, तो ऐसे करें फ्री पास बुक

 
नई दिल्ली। देश इस वर्ष 77वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश और गर्व के साथ मनाने की तैयारी में जुटा है। 26 जनवरी को होने वाली भव्य परेड से पहले राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाती है, जिसमें परेड की पूरी झलक देखने को मिलती है। खास बात यह है कि सरकार आम नागरिकों को यह रिहर्सल नजदीक से देखने का मौका दे रही है, वह भी बिल्कुल मुफ्त पास के जरिए। आइए जानते है कैसे...

कब होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी 2026 को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित की जाएगी। वहीं, मुख्य समारोह 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगा।

ऐसे करें फ्री पास की बुकिंग

फुल ड्रेस रिहर्सल देखने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इसके लिए पास आधिकारिक वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं।
इसके अलावा ‘आमंत्रण’ मोबाइल ऐप के जरिए भी पास प्राप्त किए जा सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। ऐप या वेबसाइट पर स्टेप-बाय-स्टेप रजिस्ट्रेशन कर आप आसानी से अपना पास डाउनलोड कर सकते हैं।

कब तक कर सकते हैं पास बुक

फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए फ्री पास की बुकिंग 15 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक की जा सकेगी। सीमित संख्या में पास उपलब्ध होने के कारण समय रहते बुकिंग करना बेहतर रहेगा।

ये बातें रखें ध्यान

पास बुक करते समय वैध फोटो पहचान पत्र अनिवार्य होगा। पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट का उपयोग किया जा सकता है।
सभी प्रवेश द्वारों पर सख्त सुरक्षा जांच होगी, इसलिए प्रतिबंधित सामान साथ न लाएं, अन्यथा प्रवेश में परेशानी हो सकती है।