{"vars":{"id": "130921:5012"}}

स्वागत 2026 नव वर्ष स्वागत गीत 

 

आओ रे आओ, नवल प्रभात, हँसी उजास से सजे रात दिन ।
 बीते कल को दें आदर मान, नए सपने दिखाए य पल छिन ।
नया साल मंगलमय हो
स्वागत है दो हजार छब्बीस, उम्मीदों की पगडंडियों पर ।
 मेहनत विश्वास की धूप छाँव, सफलता लिखे हर एक सफर ॥
घर आँगन में उजले दिप जलें, मन मन में उमंग व उत्सव हो । 
कटुता गल जाए व प्रेम बने, हर दिल में मधुर सा उत्सव हो ।
ज्ञान की लौ, करुणा की धार, सत्य साहस का हो विस्तार । 
श्रम की पूजा, न्याय का गीत, भारत के सपने हो साकार ॥
आओ संकल्प करें हम सब मिल, मानवता का मान बढ़ाएँ।
पर्यावरण, संस्कृति, संवेदना पीढ़ीयों तक इनको पहुँचाएँ ॥
स्वागत है दो हजार छब्बीस नव सोच, नव रंग, नव इच्छाएं।