{"vars":{"id": "130921:5012"}}

SATHEE पर कल से 40-दिनों का JEE मेन क्रैश कोर्स, IIT कानपुर की मुफ्त पहल 

 

कानपुर। जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। आईआईटी कानपुर ने शिक्षा मंत्रालय की प्रमुख पहल "SATHEE" (Self Assessment Test and Help for Entrance Exams) के तहत एक निशुल्क 40-दिनों का ऑनलाइन क्रैश कोर्स लॉन्च किया है। यह कोर्स 1 नवंबर 2025 से शुरू हो रहा है और देशभर के छात्र इसमें मुफ्त भाग ले सकते हैं।

कोर्स में क्या-क्या पढ़ाया जाएगा?

आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार इस क्रैश कोर्स में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के पूरे सिलेबस को 40 दिनों में दोहराया जाएगा। कोर्स की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:
- आईआईटीयन द्वारा संचालित लाइव और रिकॉर्डेड इंटरैक्टिव सेशन्स।
- डेली प्रैक्टिस असाइनमेंट्स और लेसन-वाइज टेस्ट।
- ऑल इंडिया लेवल मॉक टेस्ट सीरीज।
- एआई-बेस्ड परफॉर्मेंस एनालिसिस और पर्सनल प्रोग्रेस ट्रैकिंग।
- फ्री गाइडेंस, मोटिवेशनल सेशन और डाउट सॉल्यूशन।

छात्र सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किसी भी समय लेक्चर और प्रैक्टिस कंटेंट तक पहुंच सकते हैं। सभी संसाधन "SATHEE" पोर्टल और इसके मोबाइल ऐप (एंड्रॉयड और आईओएस) पर मुफ्त उपलब्ध हैं।

SATHEE प्लेटफॉर्म पर अन्य कोर्स

SATHEE (sathee.education.gov.in) प्लेटफॉर्म को आईआईटी कानपुर और शिक्षा मंत्रालय ने मिलकर लॉन्च किया था। इस पर जेईई के अलावा एनईईटी, सीयूईटी, सीएलएटी, आईसीएआर, एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस जैसी परीक्षाओं की भी निशुल्क तैयारी कराई जा रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप ये कोर्स कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं, ताकि अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंच बनाई जा सके।

पंजीकरण कैसे करें?

क्रैश कोर्स में शामिल होने के लिए:
1. साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट sathee.education.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर “Free JEE Main 2026 Crash Course by IIT Kanpur” लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज कर पंजीकरण करें।
4. कोर्स डैशबोर्ड पर जाकर अपनी कक्षाएं शुरू करें।

जेईई मेन 2026 के लिए आवेदन जल्द

एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से जेईई मेन 2026 परीक्षा जनवरी-फरवरी में आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने की संभावना है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे SATHEE पोर्टल पर जाकर फ्री क्रैश कोर्स से तुरंत जुड़ें, ताकि परीक्षा से पहले पूरा सिलेबस तैयार कर सकें।