GATE 2026 एडमिट कार्ड जारी: IIT गुवाहाटी ने जारी किया हॉल टिकट, ऐसे करें डाउनलोड
गुवाहाटी I इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी द्वारा आयोजित अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षमता परीक्षा (GATE 2026) के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अब आधिकारिक GOAPS पोर्टल के माध्यम से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज में स्नातक स्तर की समझ का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित की जाती है, जिसके स्कोर से IITs, NITs और अन्य संस्थानों में M.Tech/PhD प्रवेश तथा PSU नौकरियों के लिए उपयोग किया जाता है।
एडमिट कार्ड पहले जनवरी की शुरुआत में जारी होने वाले थे, लेकिन तकनीकी कारणों से उनकी तारीख स्थगित कर दी गई थी। अब आधिकारिक वेबसाइट पर पुष्टि के अनुसार एडमिट कार्ड उपलब्ध हैं। परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को दो शिफ्ट में आयोजित होगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया:
1. आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध नोटिफिकेशन या लिंक "GATE 2026 Admit Card has been released and is now available for download from the (GOAPS Portal)" पर क्लिक करें।
3. GOAPS पोर्टल (goaps.iitg.ac.in) पर पहुंचकर अपना एनरोलमेंट आईडी/ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
4. कैप्चा कोड भरकर लॉगिन बटन दबाएं।
5. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रखें।
एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, फोटो, सिग्नेचर, परीक्षा तिथि, समय, केंद्र का पता, पेपर कोड आदि विवरण जांच लें। किसी भी असंगति की स्थिति में तुरंत IIT गुवाहाटी के GATE कार्यालय से संपर्क करें। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और मूल फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि) साथ ले जाना अनिवार्य है, अन्यथा प्रवेश नहीं मिलेगा।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें और परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट का अभ्यास जारी रखें, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। रिजल्ट 19 मार्च 2026 को घोषित होने की संभावना है।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर विजिट करें। शुभकामनाएं!