Kashi Vidyapith : रसायन विज्ञान शोध समिति की बैठक 07 अप्रैल को
Mar 27, 2025, 21:25 IST
Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(Kashi Vidyapith) के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय(Faculty of Science and Technology) में रसायन विज्ञान विषय की शोध समिति की बैठक 07 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में शोध कोर्सवर्क एवं पीएचडी रजिस्ट्रेशन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।
संकायाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार ने जानकारी दी कि यह बैठक दोपहर 12 बजे से संकायाध्यक्ष कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में शोध प्रक्रिया, कोर्सवर्क और पंजीकरण(PhD Registration and Research Coursework) से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
मुख्य बिंदु :-
- रसायन विज्ञान (chemistry) शोध समिति की बैठक 07 अप्रैल को
- पीएचडी रजिस्ट्रेशन एवं शोध कोर्सवर्क पर चर्चा
- बैठक दोपहर 12 बजे संकायाध्यक्ष कक्ष में आयोजित होगी