MGKVP: 1 से 16 नवंबर तक भरे जाएंगे ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र
Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र 1 से 16 नवंबर तक भरे जाएंगे।
सहायक कुलसचिव अरिंदम श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रक्रिया स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यवसायिक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के तृतीय, पंचम, सप्तम और नवम सेमेस्टर के साथ-साथ स्नातक/स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के बैक और अंकसुधार परीक्षार्थियों के लिए लागू होगी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा से संबंधित सभी कार्यों का पर्यवेक्षण उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है, इसलिए परीक्षा आवेदन की तिथियों में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की संभावना नहीं है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्र-छात्राओं और महाविद्यालयों से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि के भीतर ही परीक्षा आवेदन पत्र की प्रक्रिया पूर्ण करें ताकि बाद में किसी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक समस्या न उत्पन्न हो।