{"vars":{"id": "130921:5012"}}

MGKVP: शोध प्रवेश की अंतिम तिथि 5 नवंबर तक बढ़ी, एनसीसी प्रथम वर्ष का चयन 3 नवंबर को

 

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए शोध प्रवेश परीक्षा आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि अब 5 नवंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने जानकारी दी कि कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के आदेशानुसार छात्रहित में यह निर्णय लिया गया है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर निर्धारित थी। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि आवेदन की तिथि बढ़ने से उन विद्यार्थियों को राहत मिलेगी जो तकनीकी या दस्तावेज़ी कारणों से पहले आवेदन नहीं कर सके थे।

विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए एनसीसी प्रथम वर्ष में प्रवेश चयन प्रक्रिया की तारीख भी तय हो गई है। यह चयन 3 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से 97 बटालियन एनसीसी के प्रशिक्षण एवं कैंप केंद्र, स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल, रमना में आयोजित होगा।

एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट आयुष कुमार ने बताया कि केवल वे छात्र-छात्राएं चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष/प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लिया है और ऑनलाइन आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि गायन और वादन में उल्लेखनीय उपलब्धि वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र के आधार पर प्राथमिकता दी जा सकती है।

सभी आवेदकों को चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रवेश फीस रसीद, आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है। आयुष कुमार ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर पात्रता या दस्तावेजों में विसंगति पाए जाने पर उम्मीदवार का चयन तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा।