BHU में नियुक्त किए जाएंगे एमएस, रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंता, 9 फरवरी तक करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में जल्द ही बड़े प्रशासनिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंता और सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट (एमएस) के पदों पर कार्यरत अधिकारियों की मार्च से पहले विदाई तय मानी जा रही है। इन तीनों अहम पदों पर अब नए सिरे से नियुक्तियां की जाएंगी। खास बात यह है कि करीब छह साल बाद बीएचयू अस्पताल को नया मेडिकल सुप्रीटेंडेंट मिलने जा रहा है।
बीएचयू प्रशासन ने इन तीनों पदों के लिए आधिकारिक तौर पर विज्ञापन जारी कर दिया है। चयन प्रक्रिया के तहत 14 फरवरी को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंता के पदों के लिए यह विज्ञापन एक महीने के भीतर दूसरी बार जारी किया गया है।
पहले इंटरव्यू में नहीं मिला उपयुक्त उम्मीदवार
इससे पहले 18 दिसंबर को रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंता पद के लिए साक्षात्कार आयोजित किए गए थे, लेकिन चयन समिति को कोई भी उम्मीदवार उपयुक्त नहीं लगा था। इसके बाद अब दोबारा आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 9 फरवरी शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। वहीं, 14 फरवरी को होलकर भवन स्थित आरएसी कार्यालय में शाम 5 बजे तक साक्षात्कार लिया जाएगा।
गौरतलब है कि बीएचयू में लंबे समय से इन तीनों पदों पर बदलाव की मांग उठती रही है, जिसे अब अमल में लाया जा रहा है।
पांच साल का होगा कार्यकाल
रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंता पद पर चयनित उम्मीदवारों का कार्यकाल पांच वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक, जो पहले हो, निर्धारित किया गया है। वहीं सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट का कार्यकाल पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक होगा। रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंता पद के लिए कम से कम 15 वर्षों का अनुभव जरूरी है, जबकि एमएस पद के लिए 14 वर्षों का अनुभव अनिवार्य रखा गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि मार्च से पहले इन तीनों पदों पर नई नियुक्तियां पूरी कर ली जाएंगी। हालांकि, मौजूदा रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंता को भी दोबारा आवेदन करने की छूट दी गई है।