इंडियन आइडल के विजेता प्रशांत तमांग का निधन, 43 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
New Delhi : प्रसिद्ध गायक और अभिनेता प्रशांत तमांग अब इस दुनिया में नहीं रहे। 43 वर्ष की उम्र में उन्होंने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनकी मौत की सूचना मिलते ही संगीत और अभिनय जगत में शोक की लहर दौड़ गई। प्रारंभिक रिपोर्टों में हार्ट अटैक को उनकी मौत का संभावित कारण बताया जा रहा है, हालांकि आधिकारिक मेडिकल रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम की प्रतीक्षा है।
प्रशांत तमांग 2007 में इंडियन आइडल सीजन 3 जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल करने वाले पहले गोरखा गायक थे। उनकी जीत ने न केवल दार्जिलिंग और नॉर्थ-ईस्ट बल्कि पूरे देश के गोरखा समुदाय को गर्व का अहसास कराया था।
कोलकाता पुलिस से शुरू हुआ सफर
प्रशांत तमांग की जिंदगी बेहद प्रेरणादायक रही। वह शुरू में कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल के तौर पर तैनात थे। इसी दौरान उन्होंने पुलिस ऑर्केस्ट्रा में हिस्सा लिया और विभिन्न कार्यक्रमों में गायन प्रस्तुत किया। उनके सीनियर्स ने उनकी प्रतिभा देखकर इंडियन आइडल में हिस्सा लेने की सलाह दी। 2007 में ऑडिशन देने के बाद वह न सिर्फ सेलेक्ट हुए, बल्कि सीजन 3 के विजेता भी बने। उनकी ईमानदारी और सादगी ने देशभर के दिल जीते थे।
म्यूजिक और एक्टिंग में योगदान
इंडियन आइडल जीतने के बाद प्रशांत ने हिंदी और नेपाली भाषा में कई गाने गाए। उन्होंने अपना एक म्यूजिक एल्बम भी रिलीज किया। हाल ही में वह अमेज़न प्राइम वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 में डेनियल लेचो के किरदार में नजर आए, जहां उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई। नेपाली फिल्मों में भी उन्होंने सिंगर और एक्टर के रूप में काम किया।
प्रशांत तमांग की जर्नी: एक साधारण पुलिसकर्मी से स्टार तक
प्रशांत तमांग की सफलता की कहानी भारतीय रियलिटी टीवी की सबसे प्रेरणादायक कहानियों में से एक है। कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल रहते हुए उन्होंने इंडियन आइडल में हिस्सा लिया। शुरुआत में उन्हें इंडस्ट्री से बहुत कम समर्थन मिला, लेकिन उनकी बेमिसाल ईमानदारी और आवाज ने पूरे देश का दिल जीत लिया। दार्जिलिंग, गोरखा समुदाय और नॉर्थ-ईस्ट से मिले जनसमर्थन ने उनकी जीत को सांस्कृतिक क्षण बना दिया।
उनकी मौत से संगीत, अभिनय और गोरखा समुदाय में शोक की लहर है। कई सेलिब्रिटी और फैंस ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है।