{"vars":{"id": "130921:5012"}}

इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया 'योर एल्गोरिदम' फीचर: अब यूजर्स के हाथ में रील्स फीड का पूरा कंट्रोल

 

नई दिल्ली I मेटा की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने रील्स यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने 'योर एल्गोरिदम' (Your Algorithm) नाम का नया फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को अपनी रील्स फीड को पूरी तरह पर्सनलाइज करने की सुविधा देता है। इस फीचर की मदद से अब आप देख सकेंगे कि इंस्टाग्राम का AI एल्गोरिदम आपके लिए कौन-कौन से टॉपिक्स चुन रहा है और उन्हें अपनी पसंद के अनुसार बदल भी सकेंगे।

यह फीचर फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है और जल्द ही अंग्रेजी बोलने वाले अन्य देशों में रोलआउट होगा। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इसे एक्सप्लोर टैब और ऐप के अन्य सेक्शन्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

कैसे काम करता है 'योर एल्गोरिदम' फीचर?
- रील्स देखते समय टॉप-राइट कॉर्नर में एक नया आइकन दिखेगा, जो दो लाइन्स के साथ दिल जैसा लगता है।
- इस आइकन पर टैप करने से 'योर एल्गोरिदम' डैशबोर्ड खुलेगा।
- यहां AI आपकी हाल की एक्टिविटी (वॉच टाइम, लाइक्स, शेयर्स आदि) के आधार पर टॉप इंटरेस्ट्स की लिस्ट दिखाएगा। उदाहरण के लिए, "क्रिएटिविटी, स्पोर्ट्स, फिटनेस, स्केटबोर्डिंग" जैसे टॉपिक्स।
- AI एक छोटी समरी भी जेनरेट करेगा, जो आपकी पसंद को आसान शब्दों में बताएगा।
- आप किसी भी टॉपिक पर टैप करके ज्यादा या कम देखने का ऑप्शन चुन सकेंगे।
- अगर लिस्ट में कोई पसंदीदा टॉपिक मिसिंग है, तो उसे मैन्युअली ऐड कर सकते हैं या अनचाहे टॉपिक्स को रिमूव कर सकते हैं।
- अपनी इंटरेस्ट लिस्ट को स्टोरी पर शेयर भी कर सकेंगे।

पहले इंस्टाग्राम पर 'नॉट इंटरेस्टेड' या 'स्नूज' जैसे लिमिटेड ऑप्शन्स थे, लेकिन अब यह फीचर ज्यादा ट्रांसपेरेंट और पावरफुल है।

इस फीचर के चार बड़े फायदे
1. ट्रांसपेरेंसी: अब पता चलेगा कि एल्गोरिदम आपकी फीड को क्यों ऐसा बना रहा है। पहले यह ब्लैक बॉक्स की तरह था।
2. बेहतर पर्सनलाइजेशन: इंटरेस्ट बदलने पर खुद अपडेट करें, अनवांटेड कंटेंट अपने आप कम हो जाएगा।
3. क्रिएटर्स को बूस्ट: यूजर्स सही टॉपिक्स चुनेंगे तो क्वालिटी कंटेंट ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा।
4. प्राइवेसी और कंट्रोल: मेटा का कहना है कि यह यूजर एम्पावरमेंट की दिशा में बड़ा कदम है।

भारत में इंस्टाग्राम के 400 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, जो रील्स पर घंटों समय बिताते हैं। यह फीचर भारतीय क्रिएटर्स और छोटे बिजनेस के लिए खास फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि बेहतर टारगेटिंग से उनका कंटेंट सही ऑडियंस तक पहुंचेगा।

इंस्टाग्राम का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले महीनों में यह फीचर एक्सप्लोर टैब तक पहुंचेगा और थ्रेड्स ऐप पर भी कुछ ऐसा प्लान है। कंपनी का लक्ष्य है कि यूजर्स को पूरा अधिकार मिले कि वे अपनी पसंद का कंटेंट देखें, न कि सिर्फ एल्गोरिदम जो दिखाए।