लाइव कॉन्सर्ट में सिंगर कनिका कपूर संग हुई शर्मनाक हरकत, स्टेज पर चढ़ गया फैन, फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे आप
मेघालय में आयोजित मे’गॉन्ग फेस्टिवल के दौरान बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के लाइव कॉन्सर्ट में बड़ा सुरक्षा हादसा होते-होते बच गया। 7 दिसंबर को परफॉर्मेंस के दौरान एक युवक अचानक स्टेज पर चढ़ गया और कनिका को पकड़कर उठाने की कोशिश करने लगा। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कनिका कपूर 'काला चश्मा' गा रही थीं, तभी एक फैन भीड़ से निकलकर स्टेज पर कूद पड़ा और सिंगर के दोनों पैर पकड़ लिए। कनिका ने तुरंत खुद को उससे छुड़ाया और बिना घबराए गाना जारी रखा। इसके बाद को-परफॉर्मर और बाउंसर्स ने युवक को स्टेज से नीचे उतारा और सुरक्षा संभाली।
सोशल मीडिया पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
घटना के बाद वीडियो वायरल होते ही नेटिजन्स ने नाराजगी जताई और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, "हजारों की भीड़ में अगर एक महिला सुरक्षित नहीं है, तो अकेले चलने वाली महिलाओं की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जाए?" दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, "भारत में महिलाएं मंच पर भी सुरक्षित नहीं हैं, यह बहुत शर्मनाक है।
एक अन्य टिप्पणी में कहा गया, ये आदमी क्या करना चाह रहा था? उसे उठाना, छूना या गले लगाना? ये किसी भी तरह सम्मान नहीं है। ऐसे लोगों को जेल में डाल देना चाहिए।
कनिका कपूर के लोकप्रिय गाने
कनिका कपूर ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं। उनके मशहूर गानों में ‘चिट्टियां कलाईयां’, ‘लव लेटर’, ‘बेबी डॉल’ और कई अन्य हिट ट्रैक शामिल हैं। सिंगर सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 13.9 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं।
घटना के बाद फेस्टिवल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं और आयोजकों से इस चूक पर स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है।