नहीं रहें बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह, किडनी फेल होने से 74 साल की उम्र में निधन
Actor Satish Shah Passes Away: बॉलीवुड और टीवी के मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’, ‘जानें भी दो यारो’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसे शो व फिल्मों में उनकी कॉमेडी हमेशा याद की जाएगी।
Actor Satish Shah Passes Away: बॉलीवुड और टीवी जगत के फेमस एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) का आज 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे लंबे समय से किडनी से जुड़ी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे थे। सतीश शाह को ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’, जानें भी दो यारो, मैं हूँ ना, कल हो ना हो और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्मों और धारावाहिकों में उनकी हास्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता था।
अस्पताल में ली अंतिम सांस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश शाह को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सतीश शाह की मौत की पुष्टी करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा –
दुख और हैरानी के साथ सूचित कर रहा हूँ कि हमारे प्रिय मित्र और शानदार अभिनेता सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे। कुछ घंटे पहले उनका किडनी फेलियर के कारण निधन हो गया। उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति है..ओम शांति।
उन्होंने एक वीडियो मैसेज में कहा -
हमारे दोस्त सतीश शाह का निधन हो गया है। अचानक उनकी तबीयत घर पर बिगड़ गई थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे बच नहीं सके। उनका पार्थिव शरीर जल्द ही उनके बांद्रा स्थित आवास पर लाया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार की जानकारी बाद में दी जाएगी।
50 सालों का सुनहरा करियर
सतीश शाह ने अपने 50 साल लंबे करियर में फिल्मों और टीवी दोनों में जादू बिखेरा। उनका जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने 1970 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और जल्दी ही हास्य अभिनय के प्रतीक बन गए।
सतीश शाह की यादगार फिल्में-
- जानें भी दो यारो (1983) – इस कल्ट कॉमेडी में सतीश शाह का ‘मृत शरीर’ वाला दृश्य आज भी दर्शकों को हँसी से लोटपोट कर देता है।
- हम आपके हैं कौन..! (1994) – एक पारिवारिक किरदार में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।
- कल हो ना हो (2003) – सैफ अली खान और प्रीति जिंटा के साथ उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग यादगार रही।
- मैं हूँ ना (2004) – शाहरुख खान के साथ उनका मजेदार प्रोफेसर वाला किरदार आज भी फैंस के ज़ेहन में ताजा है।
- ओम शांति ओम, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिलवाले, गोलमाल जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी।
टीवी पर अमर हुआ 'इंद्रवदन साराभाई'
टीवी धारावाहिक ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई का किरदार उनकी पहचान बन गया। उनके संवाद, हावभाव और बेबाक कॉमेडी आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
इंडस्ट्री में शोक की लहर
सतीश शाह के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड और टीवी जगत में शोक की लहर है। फिल्मी हस्तियाँ और प्रशंसक सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कब होगा अंतिम संस्कार
जानकारी के अनुसार, सतीश शाह का पार्थिव शरीर उनके बांद्रा स्थित आवास (गुरुकुल, कलानगर, मुंबई) में रखा जाएगा, जहां अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया मुंबई में ही संपन्न होगी।