दक्षिण अफ्रीका में भीषण गोलीबारी, टैवर्न पर हमला, 9 की मौत, 10 घायल
Dec 21, 2025, 11:56 IST
New Delhi : दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के बाहरी इलाके में रविवार तड़के एक टैवर्न (बार) पर अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस हमले में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, यह इस महीने देश में हुई दूसरी बड़ी सामूहिक गोलीबारी की घटना है।
बेकरसडाल इलाके में हुई वारदात
यह वारदात जोहान्सबर्ग से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित बेकरसडाल इलाके में हुई, जो सोने की खदानों के लिए जाना जाता है। हमला रात करीब 1 बजे (स्थानीय समय) उस वक्त हुआ, जब टैवर्न में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस ने पहले मृतकों की संख्या 10 बताई थी, जिसे बाद में संशोधित कर 9 कर दिया गया।
दो वाहनों में आए हमलावर
पुलिस के बयान के अनुसार, दो वाहनों में सवार करीब एक दर्जन हमलावर टैवर्न पहुंचे और अंदर मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमलावरों ने भागते समय भी आसपास बेतरतीब फायरिंग की। इस हमले में एक ऑनलाइन कैब सेवा का ड्राइवर भी मारा गया, जो टैवर्न के बाहर खड़ा था।
पुलिस ने शुरू किया मैनहंट
प्रांतीय पुलिस आयुक्त मेजर जनरल फ्रेड केकाना ने SABC टीवी से बातचीत में बताया कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए बड़े स्तर पर मैनहंट शुरू कर दिया गया है। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है।
देश में बढ़ती हिंसा से चिंता
दक्षिण अफ्रीका में हाल के दिनों में इस तरह की हिंसक घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।