{"vars":{"id": "130921:5012"}}

डोनाल्ड ट्रंप ने गिनाए ट्रैफिक के फायदे, साथ ही किया ये बड़ा एलान

 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बीते चार वर्षों के संकट और गिरावट के दौर में पूरी दुनिया अमेरिका का मजाक उड़ा रही थी, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने इसे अमेरिका के “गोल्डन एज” की शुरुआत बताया। ट्रंप के मुताबिक पिछले 10 महीनों में देश की सीमाएं अधिक सुरक्षित हुई हैं, महंगाई पर लगाम लगी है, मजदूरी बढ़ी है और रोजमर्रा की चीजों की कीमतें कम हुई हैं। उन्होंने कहा, “अमेरिका फिर से लौट आया है और पहले से ज्यादा मजबूत बनकर उभरा है।”

‘हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे’

अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को फिर से शक्तिशाली और समृद्ध बनाने के लिए उनकी सरकार पूरी ताकत से काम करेगी। उन्होंने कहा, “हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे और आपकी मदद से अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। टैक्स और व्यापार नीति पर बोलते हुए ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कभी उनका पसंदीदा शब्द ‘टैरिफ’ हुआ करता था, लेकिन अब यह उनकी प्राथमिकता में पांचवें नंबर पर आ गया है।

टैरिफ से अमेरिकी मजदूरों और उद्योगों को सुरक्षा

ट्रंप ने दावा किया कि उनकी सरकार ने अमेरिकी ऊर्जा सेक्टर के खिलाफ चल रही कट्टर वामपंथी नीतियों को खत्म कर दिया है। उन्होंने ‘ग्रीन न्यू स्कैम’ को रद्द करने और ‘ड्रिल, बेबी, ड्रिल’ नीति लागू करने की बात कही, जिससे पेट्रोल की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है।

अमेरिकी उद्योगों और श्रमिकों की सुरक्षा के लिए ट्रंप सरकार ने विदेशी कारों पर 25 प्रतिशत, विदेशी स्टील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इसके अलावा नॉर्थ कैरोलिना के फर्नीचर उद्योग को बचाने के लिए 25, 30 और 50 प्रतिशत तक के टैरिफ लागू किए गए हैं।

ट्रंप ने कहा कि इन फैसलों से न सिर्फ अमेरिकी नौकरियों की रक्षा होगी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी पहले से ज्यादा मजबूत होगी।