एलन मस्क बने इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति, नेटवर्थ 600 बिलियन डॉलर के पार
Dec 16, 2025, 11:12 IST
New York/New Delhi : स्टारलिंक, स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है। सोमवार को वह दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए, जिनकी कुल संपत्ति 600 बिलियन डॉलर (करीब 54.49 लाख करोड़ रुपये) से अधिक हो गई। फोर्ब्स के मुताबिक, 15 दिसंबर की दोपहर तक एलन मस्क की नेटवर्थ बढ़कर करीब 677 बिलियन डॉलर (लगभग 61.47 लाख करोड़ रुपये) पहुंच गई। अब तक वैश्विक स्तर पर कोई भी व्यक्ति इतनी संपत्ति हासिल नहीं कर पाया है।
स्पेसएक्स की वैल्यूएशन से बढ़ी दौलत
एलन मस्क की संपत्ति में यह ऐतिहासिक उछाल मुख्य रूप से उनकी प्राइवेट स्पेस कंपनी स्पेसएक्स की वैल्यूएशन में आई तेज बढ़ोतरी के कारण हुआ है। हालिया टेंडर ऑफर में स्पेसएक्स की वैल्यूएशन 800 बिलियन डॉलर आंकी गई है, जो अगस्त में 400 बिलियन डॉलर थी। मस्क के पास स्पेसएक्स में करीब 42 फीसदी हिस्सेदारी है, जिससे उनकी संपत्ति में करीब 168 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़त के साथ वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति लैरी पेज से करीब 400 बिलियन डॉलर आगे निकल गए हैं।
पहले भी बना चुके हैं रिकॉर्ड
गौरतलब है कि अक्टूबर 2025 में एलन मस्क 500 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ पार करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बने थे। इसके महज दो महीने के भीतर उनकी संपत्ति में 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, स्पेसएक्स 2026 में आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। अगर ऐसा होता है और कंपनी की वैल्यूएशन 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचती है, तो मस्क की दौलत में और बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।
टेस्ला का भी बड़ा योगदान
एलन मस्क की संपत्ति में टेस्ला की भी अहम भूमिका है। मस्क के पास टेस्ला में करीब 12 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी मौजूदा कीमत लगभग 197 बिलियन डॉलर आंकी गई है। इस साल टेस्ला के शेयरों में करीब 13 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। सोमवार को टेस्ला के शेयरों में लगभग 4 फीसदी की तेजी आई, जब मस्क ने खुलासा किया कि कंपनी बिना सेफ्टी मॉनिटर के रोबोटैक्सी का टेस्ट कर रही है।
इतिहास का सबसे बड़ा पे पैकेज
नवंबर में टेस्ला के शेयरधारकों ने मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर के पे पैकेज को मंजूरी दी थी, जिसे अब तक का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट पे पैकेज माना जा रहा है। इससे कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स सेक्टर में विस्तार को लेकर निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है।
अन्य कंपनियों से भी बढ़ी कमाई
इसके अलावा, मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI भी 15 बिलियन डॉलर की नई फंडिंग जुटाने की बातचीत कर रही है। इस डील में कंपनी की वैल्यूएशन करीब 230 बिलियन डॉलर हो सकती है। हालांकि, इस पर टेस्ला, स्पेसएक्स और xAI की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।