{"vars":{"id": "130921:5012"}}

स्विट्जरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान बार में विस्फोट, 10 से अधिक लोगो की मौत, कई घायल

 

स्विट्जरलैंड I स्विट्जरलैंड के मशहूर लग्जरी स्की रिसॉर्ट क्रांस-मोंटाना में नए साल का जश्न मातम में बदल गया। गुरुवार तड़के लोकल समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे 'ले कॉन्स्टेलेशन' बार में हुए विस्फोट और उसके बाद लगी आग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। स्काई न्यूज के अनुसार पुलिस ने मौतों की संख्या 10 बताई है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा और ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, विस्फोट के समय बार में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जो न्यू ईयर ईव पार्टी मना रहे थे। विस्फोट की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन स्विस मीडिया आउटलेट 'ब्लिक' ने अनुमान लगाया है कि यह एक कॉन्सर्ट के दौरान इस्तेमाल की गई आतिशबाजी (पायरोटेक्निक्स) से हुआ हो सकता है। पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और जांच जारी है।

घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और क्रांस-मोंटाना के ऊपर नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बार से धुआं और आग की लपटें उठती दिख रही हैं, हालांकि पुलिस ने इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

क्रांस-मोंटाना: पर्यटकों की पसंदीदा जगह  

क्रांस-मोंटाना स्विस आल्प्स में स्थित एक लग्जरी स्की रिसॉर्ट है, जो स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न से करीब दो घंटे की दूरी पर है। सर्दियों में यहां बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आते हैं, खासकर न्यू ईयर और स्की सीजन के दौरान। जनवरी के अंत में यहां FIS वर्ल्ड कप स्पीड स्कीइंग प्रतियोगिता होने वाली है। 'ले कॉन्स्टेलेशन' बार नाइटलाइफ और पार्टियों के लिए मशहूर था, जहां लोकल और टूरिस्ट दोनों आते थे।