{"vars":{"id": "130921:5012"}}

डेलावेयर कोर्ट के फैसले से मस्क की बल्ले-बल्ले, नेटवर्थ 749 अरब डॉलर के पार

 
New Delhi : टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनकर सुर्खियों में हैं। साल 2021 से शीर्ष पर बने हुए मस्क अब इतिहास के पहले ऐसे शख्स बन गए हैं, जिनकी नेटवर्थ 700 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट के एक बड़े फैसले के बाद उनकी कुल संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया है।
139 अरब डॉलर का स्टॉक ऑप्शन फिर मिला
डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल रद्द किए गए 139 अरब डॉलर के टेस्ला स्टॉक ऑप्शन को बहाल कर दिया है। इस फैसले के बाद शुक्रवार देर रात एलन मस्क की नेटवर्थ बढ़कर करीब 749 अरब डॉलर पहुंच गई। यह फैसला मस्क के लिए बड़ी कानूनी और आर्थिक जीत माना जा रहा है।
क्या था पूरा मामला
साल 2018 में टेस्ला को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कंपनी ने एलन मस्क को 55 अरब डॉलर का सैलरी पैकेज दिया था। उस समय टेस्ला का मार्केट वैल्यूएशन 50 से 75 अरब डॉलर के बीच था और कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में भारी निवेश कर रही थी। बोर्ड ने कई कड़े लक्ष्य तय किए थे, जिन्हें पूरा करने के बाद ही मस्क को यह पैकेज मिलना था। बाद में टेस्ला का प्रोडक्शन बढ़ा, मार्केट कैप में जबरदस्त इजाफा हुआ और मस्क ने सभी लक्ष्य हासिल कर लिए।
निचली अदालत से झटका, सुप्रीम कोर्ट से राहत
जनवरी 2024 में टेस्ला के एक शेयरहोल्डर ने इस सैलरी पैकेज को अदालत में चुनौती दी। निचली अदालत ने इसे गलत तरीके से तय किया गया बताते हुए रद्द कर दिया। इस फैसले से नाराज मस्क ने टेस्ला को डेलावेयर से टेक्सास में दोबारा रजिस्टर कराने का ऐलान किया। बाद में मामला डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जिसने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए स्टॉक ऑप्शन को बहाल कर दिया।
SpaceX IPO और 1 ट्रिलियन डॉलर का पे प्लान
इस हफ्ते की शुरुआत में SpaceX के संभावित आईपीओ की खबरों के बीच मस्क की नेटवर्थ 600 अरब डॉलर के पार पहुंच गई थी। नवंबर में टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर के पे प्लान को भी मंजूरी दी थी, जिसे अब तक का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट पैकेज माना जा रहा है। यह पैकेज टेस्ला को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स की दुनिया में आगे ले जाने के विजन से जुड़ा है।
लैरी पेज से 500 अरब डॉलर ज्यादा संपत्ति
फोर्ब्स के मुताबिक एलन मस्क की दौलत अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज से करीब 500 अरब डॉलर ज्यादा हो चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में टेक और स्पेस सेक्टर में मस्क की बढ़ती हिस्सेदारी उनकी संपत्ति को और ऊंचाई पर ले जा सकती है।