{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वेनेजुएला ने चार अमेरिकी नागरिकों को किया रिहा, मादुरो के सत्ता से हटने के बाद पहली रिहाई

 
Caracas/Washington: वेनेजुएला की अंतरिम सरकार ने जेल में बंद कम से कम चार अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया है। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के सत्ता से हटाए जाने के बाद यह अमेरिकी नागरिकों की पहली ज्ञात रिहाई मानी जा रही है। यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब डेल्सी रोड्रिग्ज के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार देश में दर्जनों राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि हम वेनेजुएला में हिरासत में लिए गए अमेरिकियों की रिहाई का स्वागत करते हैं। यह अंतरिम सरकार द्वारा सही दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस रिहाई की प्रक्रिया में मदद के लिए अमेरिकी विदेश विभाग की एक टीम वेनेजुएला गई थी। वहीं, ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला सरकार से देश की जेलों में बंद सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग भी दोहराई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम वेनेजुएला और अमेरिका के बीच संबंधों में सुधार की दिशा में एक अहम संकेत माना जा रहा है।