{"vars":{"id": "130921:5012"}}

26/11 के हीरो सदानंद दाते महाराष्ट्र के नए DGP, जानिए महाराष्ट्र के नए DGP का पूरा प्रोफाइल

महाराष्ट्र सरकार ने वरिष्ठ IPS अधिकारी सदानंद वसंत दाते को नया डीजीपी नियुक्त किया है। वे 3 जनवरी 2026 को पदभार संभालेंगे और उनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा। दाते पूर्व में NIA प्रमुख रह चुके हैं तथा 26/11 हमलों में साहसिक भूमिका के लिए वीरता पदक प्राप्त कर चुके हैं।

 

Mumbai : महाराष्ट्र में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी सदानंद वसंत दाते को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। वह 3 जनवरी 2026 को पदभार ग्रहण करेंगे। दाते वर्तमान डीजीपी रश्मि शुक्ला का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल इसी तिथि को समाप्त हो रहा है।

राज्य सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, यह नियुक्ति *संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)* की एम्पैनलमेंट कमेटी की सिफारिशों के आधार पर की गई है। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, डीजीपी के पद पर नियुक्त किसी भी आईपीएस अधिकारी का कार्यकाल *कम से कम दो वर्ष* का होगा, भले ही उसकी सेवानिवृत्ति की तिथि इससे पहले क्यों न हो। इसी प्रावधान के तहत सदानंद दाते का कार्यकाल नियुक्ति के दिनांक से अगले दो वर्षों तक निर्धारित किया गया है।

अब तक का करियर

सदानंद दाते 1 अप्रैल 2024 से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। इससे पूर्व वे

- सीबीआई में डीआईजी,
- महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख,
- मुंबई पुलिस में जॉइंट कमिश्नर (क्राइम एवं लॉ-एंड-ऑर्डर), तथा
- मीरा-भायंदर व वसई-विरार के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं।

दाते उच्च शिक्षित अधिकारी हैं, उन्होंने कॉमर्स में स्नातकोत्तर, पुणे विश्वविद्यालय से पीएचडी, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी की डिग्री तथा हम्फ्रे फेलोशिप के तहत मिनेसोटा यूनिवर्सिटी से व्हाइट-कॉलर एवं संगठित अपराध नियंत्रण का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

26/11 के नायक

2008 के मुंबई आतंकी हमलों के दौरान दाते कामा अस्पताल पहुंचने वाले पहले अधिकारियों में शामिल थे। आतंकियों का मुकाबला करते हुए उन्होंने कई लोगों की जान बचाई, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया।

नई जिम्मेदारी के साथ सदानंद दाते से राज्य की कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत करने की अपेक्षा की जा रही है।