ओडिशा में 9 सीटर चार्टर्ड विमान हादसे का शिकार, पायलट सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल
ओडिशा में शनिवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा टल गया, जब इंडिया वन एयर का 9 सीटर विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 6 लोगों के घायल होने की सूचना है। विमान भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था और सुंदरगढ़ जिले के रघुनाथपल्ली क्षेत्र अंतर्गत कंसारा इलाके में एक खेत में क्रैश-लैंडिंग करनी पड़ी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सिंगल इंजन वाला यह विमान दोपहर करीब 1:30 बजे उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। विमान में चार यात्री और दो पायलट सवार थे। तकनीकी दिक्कत आने के बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए आपात लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन विमान खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही राउरकेला और पानपोश फायर स्टेशन की टीमें मौके पर पहुंचीं और विमान में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फायर विभाग के अनुसार, सभी घायलों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया।
फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और विमान दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन और विमानन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही हैं।