{"vars":{"id": "130921:5012"}}

मणिकर्णिका से दालमंडी तक कांग्रेस का विरोध, अजय राय ने सरकार पर साधा निशाना

वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मणिकर्णिका घाट की कार्रवाई रोकने और दालमंडी के पुनर्वास की मांग की। उन्होंने सरकार पर धार्मिक आस्थाओं की अनदेखी और दिखावटी हिंदुत्व का आरोप लगाया।

 

वाराणसी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मणिकर्णिका घाट और दालमंडी क्षेत्र में चल रही सरकारी कार्रवाई को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि मणिकर्णिका घाट पर जारी कार्रवाई को तत्काल रोका जाए और आगे के कार्यों को लेकर काशी के धर्माचार्यों से संवाद स्थापित किया जाए, ताकि धार्मिक परंपराओं और धरोहरों का सम्मान बना रहे।

अजय राय ने दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में क्षेत्र को बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि दालमंडी में प्रभावित लोगों के लिए समुचित पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि व्यापारियों और स्थानीय निवासियों की रोजी-रोटी सुरक्षित रह सके।


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पार्टी बनारस में ऐसे कार्यों को स्वीकार नहीं करेगी और जनता के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों का डटकर विरोध करेगी और जनभावनाओं की अनदेखी नहीं होने देगी।

अजय राय ने योगी और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार केवल हिंदुत्व का दिखावा कर रही है, जबकि जमीनी स्तर पर धार्मिक आस्थाओं और जनहित की उपेक्षा की जा रही है। उनके इस बयान के बाद काशी की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट तेज हो गई है।