{"vars":{"id": "130921:5012"}}

अखिलेश यादव का हमला: ‘वंदे मातरम’ से मुद्दे भटका रही भाजपा, प्रदूषण, पर्यावरण और SIR पर सरकार को घेरा

 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। सपा मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि यूपी सरकार जरूरी मुद्दों से बचने के लिए वंदे मातरम पर चर्चा करवा रही है, जबकि इसकी चर्चा लोकसभा में पहले ही हो चुकी है। उन्होंने भाजपा की विचारधारा पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी से पहले और बाद में भाजपा से जुड़े लोगों ने कभी वंदे मातरम नहीं गाया, अब मुद्दों से बचने के लिए इस पर राजनीति कर रहे हैं।

अखिलेश ने लखनऊ में प्रदूषण के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि घने स्मॉग और खराब AQI के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका का टी-20 मैच रद्द हो गया, लेकिन सरकार के लोग कह रहे हैं कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ठीक था। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार के लोग ये आंकड़े कहां से लाते हैं और स्वतंत्र एजेंसियों के डेटा पर भरोसा न करने की सलाह क्यों दे रहे हैं? उनका आरोप है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि प्रदूषण पर कोई चर्चा न हो।

सपा प्रमुख ने पर्यावरण विनाश पर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सबसे ज्यादा पेड़ कटवाए हैं। छत्तीसगढ़ में पूरे जंगल खत्म करवा दिए, अब अरावली की पहाड़ियों को नष्ट करना चाहते हैं। सोनभद्र में खनन के नाम पर 500 फीट गहरे गड्ढे करवा दिए। उन्होंने कहा कि सरकार असली मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती।

नीतीश कुमार पर टिप्पणी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक युवती का हिजाब हटाने की घटना पर अखिलेश ने कहा कि इस उम्र में उनके साथ किसी हेल्पर की जरूरत है। किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए और किसी के साथ भी ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए।

SIR पर गंभीर आरोप: अखिलेश यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि SIR की आड़ में विपक्षी दलों के वोट काटने की साजिश की जा रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।

अखिलेश के इन बयानों से प्रदेश की राजनीति में गरमाहट आ गई है, खासकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले जहां वंदे मातरम पर विशेष चर्चा की तैयारी है।